राशन लेकर लौट रही महिला को सरेराह पीटा, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज


आरोपितों का महिला के साथ था पुराना विवाद

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। स्थानीय नगर में भरी दोपहर में पुराने विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक महिला की पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ डाले। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर छह नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के पुरादोषी मोहल्ला निवासी अकबरी पुत्री मुस्तकीम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की वह बुधवार तहसील के पीछे दोपहर राशन लेने बगल स्थित भुजे की दुकान पर किसी कार्य से गई थी। वह वहाँ से लौट रही थी तभी सरजू, राजन, बेबी, रानी, रोहित, मोरे व परिवार के अन्य अज्ञात सदस्यों ने मेरी पिटाई कर मेरे कपड़े फाड़ डाले, मुझे भद्दी भद्दी गालियां देकर मुझे बेज्जत किया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज छः नामजद सहित परिवार के अन्य अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने मामले बाबत बताया की पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है अन्य आरोपितों की खोजबीन की जा रही वही है।
वही इसी मामले को लेकर आरोपित महिला सरजुदेवी पत्नी हरिश्चंद्र का का कहना है अकबरी के घर वालों ने मंगलवार की रात घर मे बाहर बंधी हमारी तीन गाय चुराने का प्रयास किया था। जिसकी तहरीर उन्होंने कोतवाली में भी दी है। बुधवार सुबह नगर के गणमान्य लोगों व पुलिस ने हम लोगों में समझौता करवा दिया था। समझौता होने के बाद दोपहर वह हमारे घर से बगल गुजर रही थी। हम लोगों ने अकबरी से उनके परिवार के लोगों की शिकायत की तो वह हमें व परिवार को गंदी गंदी गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। जिसके बाद यह विवाद हुआ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो