राशन की दुकानों पर पहुंचे कैंट विधायक, जांची राशन की गुणवत्ता
जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। रामनगर के भीटी में अंगूठा लगवाकर कोटेदार गायब खबर मीडिया में छपने के बाद सोमवार की दोपहर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने भदैनी व नगवा वार्ड के अलावा रामनगर क्षेत्र के मच्छरहट्टा, रामपुर, गोलाघाट, पुराना रामनगर आदि की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रामनगर पालिका क्षेत्र, भीटी तथा सुल्तानपुर गांव में भी पहुंचे। जो दुकानें बंद मिली, उनकी जानकारी जिलाधिकारी के साथ ही आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी। उन्होंने बांटे जा रहे अनाज की गुणवत्ता भी चेक की। इसके अलावा दुकानों पर स्थित तराजू व बाट की भी जांच की। जहां पुराना तराजू था, वहां नया इलेक्ट्रानिक कांटा लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही लाभार्थियों से भी बात की। उन्होंने खुली दुकानों के कोटेदारों को प्रतिदिन पूर्वाह्न नौ बजे से दुकान खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगो को राशन वितरित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नागरिकों को अपना व्हाट्सएप नम्बर 9795350000 भी दिया और कहा कि यदि कोई कोटेदार जरा सी भी गड़बड़ी करे तो उन्हें सीधे जानकारी दें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजपा महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल, पूर्व डिप्टी चेयरमैन प्रभुनाथ गुप्ता, संतोष द्विवेदी, विवेक मिश्रा, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, दिलमोहन तिवारी, विशाल जायसवाल, रितेश राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।