रामनगर में वेतन ना मिलने पर श्रमिकों का बिस्कुट फैक्ट्री पर जोरदार प्रदर्शन, महिलाओं के साथ पुलिस ने की अभद्रता


लॉकडाउन अवधि का वेतन न मिलने से खफा है कामगार


श्रमिक को खींच कर ले जाने पर पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा



जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बिस्किट कंपनी के श्रमिकों ने वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को फैक्ट्री पर प्रदर्शन कर धरना दिया। लॉकडाउन अवधि का वेतन न मिलने से खफा कागमारों के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आरोप है कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की। 



दरअसल लॉकडाउन के दौरान कुछ श्रमिकों ने फैक्ट्री आना बंद कर दिया था। जब लॉकडाउन में छूट मिली तो वे फैक्ट्री पहुंचे। इन श्रमिकों ने फैक्ट्री न आने की अवधि का वेतन मांगा। इस पर प्रबंधन ने उन्हें वेतन नही देने को कह दिया। कंपनी का कहना था कि बिस्किट आवश्यक जीन्स में आता है। लिहाजा सभी श्रमिकों को सूचित कर दिया गया था कि वे फैक्ट्री आएं। उन्हें गेट पास भी उपलब्ध कराया गया था। इसके बावजूद वे नही आये। इसलिए उन्हें भुगतान देने से मना कर दिया गया। 
इसी से नाराज श्रमिकों ने कंपनी के मुख्यद्वार पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पहुंचे पुलिस कर्मियों ने धरना दे रहे श्रमिकों को जबरन हटाने की कोशिश की और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की तो श्रमिक आग बबूला हो गए। जब पुलिस श्रमिक रामनरेश यादव को जबरन घसीटने लगी तो श्रमिकों ने पुलिस का जबरदस्त विरोध किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे फैक्ट्री प्रबंधक डीके शर्मा ने काम न करने के दौरान आधा वेतन देने पर विचार करने का आश्वासन दे कर धरना समाप्त कराया गया। धरने का नेतृत्व पटनवा के पूर्व प्रधान चन्द्रमान यादव ने किया। 



धरना-प्रदर्शन में गुड्डू शर्मा, मनोहर, महेंद्र, बलराम, रामनरेश यादव, जंग बहादुर, शमशेर यादव, निशि मौर्या, रेखा, राधिका, प्रमोद कन्नौजिया, पप्पू प्रजापति, शिवशंकर जायसवाल, राजू गुप्ता, भरत यादव, सदानंद विश्वकर्मा आदि शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो