राहत दर राहत: बीएचयू से मिले और 108 रिपोर्ट निगेटिव, शनिवार को नहीं मिले एक भी पॉजिटिव, 22 स्वस्थ
शनिवार के दिन भी जनपद में रही कुछ राहत भरी स्थिति
जिले में 54 केस पॉजिटिव, शनिवार को लिए 39 सैंपल
पूर्व घोषित 22 पॉजिटिव मरीज हो गए स्वस्थ: सीएमओ
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के लिए शनिवार का दिन भी कुछ राहत भरा रहा। क्योंकि बीएचयू लैब ने शनिवार को जो परिणाम भेजे, उन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शनिवार को कुल 108 नमूनों की जांच के परिणाम मिले। उनमें से प्रत्येक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
डॉ. के अनुसार शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त 108 सैंपल की रिपोर्ट्स में से 23 का संबंध बीएचयू के फ्लू ओपीडी से है। इसी प्रकार 16 रिपोर्ट का संबंध ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी से, पांच रिपोर्ट का संबंध मोबाइल टीम से है। जबकि 13 रिपोर्ट का संबंध पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के द्वितीय रिपीट सैंपल एवं 51 सैंपल पैसिव कोरेंटाइन चिकित्सकों के हैं।
सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया है कि शनिवार को जनपद में कुल 39 सैंपल लिए गये। इस प्रकार जिले में अबतक कुल दो हजार 826 नमूने लिए जा चुके हैं। उनके सापेक्ष दो हजार 614 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हो चुके हैं। जबकि 212 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। प्राप्त परिणामों में अबतक कुल दो हजार 537 निगेटिव और 77 कोरोना पॉजिटिव रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव के 77 केस में से 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में वाराणसी जनपद में कुल 54 एक्टिव केस हैं। नये बने लल्लापुरा हॉट स्पॉट को मिलाकर जिले में घोषित 26 हॉट स्पॉट में से तीन हॉट स्पॉट नक्खीघाट, पितरकुंडा और मड़ौली ऑरेंज जोन में है। जबकि शेष हॉट स्पॉट रेड जोन में हैं।