राहत : बनारस में गुरुवार को कोरोना के सभी रिपोर्ट मिले निगेटिव, अब तक कुल 2735 सैंपल में 2463 मिले निगेटिव

जिले में कोरोना के हैं 77 पॉजिटिव केस, दर्जनों सैंपल के रिपोर्ट की प्रतीक्षा



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। कोरोना के बढ़ते केस को लेजर जनपद में मचे हड़कंप के बीच गुरुवार कोविड-19 के सैंपल्स की कोई पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट न आने के कारण यह दिन कुछ राहत भरा रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह के अनुसार गुरुवार को कोई नया कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं मिला। बीएचयू से वृहस्पतिवार के 35 सैंपल की प्राप्त रिपोर्ट में सभी के रिजल्ट निगेटिव पाए गये हैं।


सीएमओ के अनुसार गुरुवार को वाराणसी जिले में 41 सैंपल लिए गये। इस प्रकार जनपद में अबतक कुल दो हजार 735 सैंपल लिये जा चुके हैं। उनके सापेक्ष दो हजार 463 के परिणाम प्राप्त हो गये हैं। उन परिणामों में कुल दो हजार 386 निगेटिव और 77 केस पॉजिटिव रहे हैं। सभी 77 पॉजिटिव रिजल्ट में 21 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


वर्तमान में 55 एक्टिव केस जनपद में हैं। नये बने लल्लापुरा हॉट स्पॉट को मिलाकर जिले में कुल हॉट स्पॉट की संख्या 26 हो गयी है। उनमें से तीन हॉट स्पॉट बजरडीहा, गंगापुर एवं लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं। नक्खीघाट आॅरेंज जोन में है। जबकि शेष रेड जोन में हैं।


दूसरी ओर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि केजीएमयू को भेजे गये 303 सैंपल में से 300 के परिणाण मिल चुके हैं और तीन रिपोर्ट का इंतजार है। इसीप्रकार बीएचयू को पूर्व में 64 और तीन दिन की बंदी के बाद वह लैब दोबारा खुलने पर 206 सैंपल भेजे गये थे। उनमें से 42 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार