प्वांइट बाई प्वांइट पढ़ें पीएम के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की खास चीजें, पाकिस्तानी बजट से छह गुना अधिक है यह पैकेज


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। समग्र और आत्मनिर्भर भारत #A बनाने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने मंगलवार की शाम राष्ट्र को दिये अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया। जहां प्रधानमंत्री ने खुद बताया कि यह राहत पैकेज देश की जीडीपी का कुल 10 प्रतिशत है। अगर इस हिसाब देखा जाये तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ रूपये की हैं। 
अब आईएं जानते है इस राहत पैकेज में क्या ऐसी खास बात है। जिसके आधार पर प्रधानमंत्री भारत के हर तबके लिए बताते हुए कहा कि यह देश के समग्र विकास की एक कड़ी साबित होगा। 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को अगर अंक में लिखेंगे तो 20000000000000 यानि कि 2 के बाद 13 जीरो होगा। 


अब आईएं जानते है इसके खासियत के बारे में...... 



  • इसकी सबसे पहली खासियत तो पीएम ने ही बताई कि यह देश के जीडीपी का 10 प्रतिशत है। यानि भारत की अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ की है। 

  • महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 2020-21 के लिए 4.34 लाख करोड़ के बजट की घोषणा की। अगर उस हिसाब से देखा जाये तो यह महाराष्ट्र सरकार के बजट से चार गुना अधिक है। 

  • भारत का रक्षा बजट 3 लाख पांच हजार 296 करोड़ है। यानि कि यह राहत पैकेज भारत के रक्षा बजट से छह गुना अधिक है। 

  • वहीं बात अगर स्वास्थ्य बजट की हो तो यह 2020-21 में 69 हजार करोड़ है। यानि भारत के स्वास्थ्य बजट से 30 गुना अधिक है यह राहत पैकेज। 

  • भारत का शिक्षा बजट 99300 करोड़ है। इस हिसाब से यह राहत पैकेज 20 गुना अधिक है। 

  • भारत के हर बात की तुलना पाकिस्तान से की जाती है। अगर राहत पैकेज की बात करें तो पाकिस्तान ने वर्ष 2020-21 में 7022 बिलियन पाकिस्तानी रूपये यानि कि भारतीय रूपया के हिसाब से 3.30 लाख करोड़ की घोषणा की है। इस हिसाब से यह राहत पैकेज पाकिस्तानी बजट से 6 गुना अधिक है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो