पुलिसवालों ने पत्रकार को इतना पीटा कि पत्रकार का हाथ हो गया फैक्चर, तीन सिपाही निलंबित



जनसंदेश न्यूज़ 
रेणुकूट/सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी लगातार हो रही है। इससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। नगर में पत्रकारों से बदसलूकी के कारण मनबढ़ पुलिस वालों ने गुरुवार को शाम को मुख्य बाजार में अपनी दुकान पर कुछ काम से पहुंचे पत्रकार अजीत कुशवाहा की जमकर पिटाई कर दी। 
इस दौरान तीन कांस्टेबलों ने डंडे से पत्रकार को खूब पीटा, जिससे पत्रकार का हाथ फैक्चर हो गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे तत्काल हिंडाल्को चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पत्रकार का इलाज चल रहा है। मामले में अब तक तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी वाराणसी से प्रकाशित हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार के साथ थाने के एएसआई ने दुर्व्यवहार किया था, जिसको लेकर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने सीओ से मुलाकात की थी, मगर उस मामले में कुछ नहीं हो सका। 
नगर के पत्रकारों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान रेणुकूट पुलिस की कार्यप्रणाली पत्रकारों के प्रति ठीक नही है। पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और दबंगई की घटनाएं जमकर हो रही हैं। नगर के पत्रकारों ने अबतक नगर में हुई बदसलूकी की घटनाओं की जांच पुलिस अधीक्षक से कराने की मांग की है। उधर गुरुवार को अजीत कुशवाहा की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने पिपरी थाने में तैनात तीन सिपाहियों अखिलेश, सूरज व आदित्य को निलंबित कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक पिपरी विजय मिश्रा ने सिपाहियों के निलंबन की पुष्टि की है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो