पुलिस टीम पर हमला करने वाली महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर के कंजासा गांव में विगत दिनों पुलिस पर हमला करने के मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 
घूरपुर के कंजासा गांव में विगत 10 मई की रात में अवैध खनन की सूचना पर गई पुलिस टीम पर बालू खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बच गए थे। जिसमें पुलिस ने दो दर्जन लोगों को नामजद करते हुए 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। शुक्रवार की रात दबिश देकर घूरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, एसआई सुमित आनंद व हमराहियों ने आरोपी महिला निर्मला निषाद व फूलचन्द्र निषाद को पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार