पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, मांगा जनता से सहयोग, कोरोना मुक्त रहने के लिए करें नियमों का पालन



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस की बाइक टोली भी मौजूद रही। कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गई छूट का इस्तेमाल आवश्यक सेवाओं के लिए इस्तेमाल करने का आग्रह किया। कहा कि लोगों की लापरवाही से कोरोना महामारी कभी भी चंदौली में फैल सकती है। अब तक पुलिस, प्रशासन व स्थानीय जन की सूझबूझ से चंदौली जनपद संक्रमण से बचा हुआ है और इसे बचाए रखने में जनता पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे। किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। 
कोतवाल ने कहा कि बाहर बिना वजह नगर या ग्रामीण इलाकों में तफरी न करें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर महामारी अधिनियम के तहत सरकारी आदेश न मानने पर मुकदमा कायम किया जाएगा। बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाए रखें, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी व हिदायतों को आत्मसात करें। जिन्हें होम क्वारंटीन के निर्देश है वे घरों में रहें। इस दौरान पुलिस दल ने पुरानी बाजार होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा