पुलिस की बूटों से गूंजा बलिया जनपद, सड़कों पर साजो-सामान से लैस होकर किया फ्लैग मार्च


लोगों को पढ़ाया लॉकडाउन का पाठ




जनसंदेश न्यूज़ 
बलिया। कोरोना संक्रमण से बचाव को जारी लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की भूमिका काफी हद तक बढ़ गयी है। अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन की सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मी पूरे उत्साह के साथ नये-नये तरीके से जागरूक भी कर रहे है। लॉकडाउन में प्रतिदिन पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला हैै। कही सख्ती तो कही जरूरतमंदों की मदद ने आमजन में पुलिस की छवि बदलकर रख दी है। 
रविवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साजो-सामान से लैस पुलिस कर्मियों के बूटों की आवाज एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित हो रहे संदेश चट्टी-बाजारों एवं चौराहों के सन्नाटे को चीरती रही। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया। आमजन से अपने-अपने घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की जाती रही।



थाना चितबडागांव



थाना रेवती



थाना दूबहर



थाना नगरा



थाना बैरिया


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार