पुलिस चौकी के पास युवक की हत्या कर फेंका शव, मची सनसनी


संतोष यादव
करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीरपुर पुलिस चौकी के पास रेलवे लाइन के किनारे बस्तर गांव निवासी युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस मौके की नजाकत को भांपते हुए आनन-फानन में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के बस्तर गांव निवासी युवक बबलू भारतीया 35 पुत्र मोती लाल भीरपुर पुलिस चौकी के पास हार्डवेयर सरिया सीमेन्ट की दुकान पर मैजिक गाड़ी चलाने का काम करता था। रोज की भांति वह मंगलवार की शाम को भी अपने घर पहुंचा था। शाम को 8 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और पत्नी को थोड़ी देर बाद आने को कह कर घर से निकला गया।
बुधवार को सुबह उसकी लाश भीरपुर पुलिस चौकी के पास रेलवे लाइन के बगल में बनाई जा रही न्यू रेल लाइन चौड़ीकरण के पास पुलिया के नीचे से बरामद हुई। सूचना लगते ही घटनास्थल पर परिजन सहित ग्रामीण पहुंच गये। दूसरी तरफ एसपी जमुनापार, सीओ करछना, क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई। मौके पर लोगों की भीड़ को आक्रोशित होते देख पुलिस ने आनन-फानन में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द गुनाहगारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  
ज्ञातव्य हो कि मृतक चार भाई में तीसरे नंबर का था। बड़ा भाई लोक नाथ, दूसरा लोकयी और चौथा अनिल कुमार है। मृतक की पत्नी मंजू देवी जिनमें एक लडकी बेबी (20) जिसकी शादी हो गई है। दूसरा 16 वर्षीय लड़का अमन है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो