पुलवामा शहीद अवधेश के माता-पिता और पत्नी को चंदौली डीएम ने सौंपा 11-11 लाख चेक, डिप्टी सीएम ने किया था वादा


डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग से एकत्र धनराशि से 11-11 लाख देने का किया था वादा

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के वादे के मुताबिक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को पुलवामा हमलेम में शहीद हुए जवान के माता-पिता व पत्नी को 11-11 लाख चेक सौंपा। इसके पहले जिलाधिकारी ने मुगलसराय तहसील के पड़ाव स्थित बहादुरपुर गांव के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के माता-पिता से मुलाकात कर सी0आर0पी0एफ0/आई0ए0एफ0 के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की और माता-पिता को अंगवस्त्रम् भेंट सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने माता-पिता को 11 लाख का चेक सौंपते हुए कहा कि अमर शहीद अवधेश हमेशा देश की स्मृतियों में याद किये जायेंगे। इनके बलिदान को सिर्फ जनपद ही नहीं बल्कि पूरा देश हमेशा याद करता रहेगा।



इसके बाद जिलाधिकारी ने अमर शहीद अवधेश कुमार यादव की पत्नी शिल्पी यादव को सैयदराजा स्थित बनसिंघपुर गांव जाकर उन्हें भी 11 लाख का चेक सौपा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के द्वारा मुख्यालय स्थित विश्ववैश्वरैया सभागार में पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद हुए सी0आर0पी0एफ0 के जवानों की पत्नी एवं माता-पिता को लोक निर्माण विभाग द्वारा एकत्र घनराशी में से 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। जिसके संबंध में आज शहीद के माता-पिता एवं पत्नी को यह सम्मान दिया गया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार