प्रोजेक्ट मैनेजर केे अपहरण और धमकाने के आरोप में पूर्व सांसद गिरफ्तार, पूर्वांचल की राजनीति में हड़कंप


कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा जेल


पूर्व सांसद ने आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश


भाजपा के नेता और मंत्री मेरी लोकप्रियता से घबराएं-धनंजय सिंह 

जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। यूपी के बाहुबली नेता, पूर्व सांसद धनंजय सिंह को रविवार की रात लगभग दो बजे पुलिस ने उनके कालीकुत्ती आवास से गिरफ्तार कर लिया। उनके ऊपर प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लाइन बाजार थाने की पुलिस रविवार की रात 2 बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी से सोमवार की सुबह पूर्वांचल की राजनीति में हड़कम्प मच गया। उनके ऊपर आरोप हैं कि नगर में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी थी कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने लोगों से जबदस्ती मुझे अपने आवास पर बुलाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। 



इस पर कार्रवाई करते हुए लाइन बाजार समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस ने रविवार की रात पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद के ऊपर धारा 364, 386, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जमानत अर्जी ख़ारिज करते हुए 14 दिन के लिए जेल भेजनेे का आदेश दे दिया। 



इस मामले को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बात करते हुए पूरे मामले को राजनीतिक साजिश ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव उनकी लोकप्रियता से घबरा गये थे। लॉकडाउन से ही धनंजय सिंह की टीम कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की सहायता में जुटी है। धनंजय सिंह ने कहा कि राज्यमंत्री उनकी इस लोकप्रियता से घबराकर उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया है। मेरी लोकप्रियता से भाजपा और मंत्री डरे हुए हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो