प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका कोरोना की जांच से ऐसा घबराई कि प्रेमी को छोड़ पिता के साथ घर को हुई तैयार


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। साथ जीने-मरने की कसम खाकर प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका को जब कोरोना की जांच कराने की के लिए कहा गया तो वह इतना घबरा गई कि प्रेमी साथ छोड़ झट से पिता के साथ जाने को तैयार हो गई। 
मामला बरेली के आंवला क्षेत्र का है। जहां बीते 15 मार्च को एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद किशोरी के पिता आंवला थाने में मामला दर्ज कराया था। इसी बीच रूद्रपुर चले गये प्रेमी-प्रेमिका 10 मई तक वहीं रहे। 11 मई को आंवला पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। 
शुक्रवार को पुलिस ने लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां लड़की लगातार प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही और किसी भी कीमत पर घर जाने से इनकार करती रही। जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने कोरोना की जांच कराने के बाद नारी निकेतन भेजने की बात कही। इतना सुनते ही लड़की इतना घबरा गई कि झट से पिता के साथ घर जाने को राजी हो गई। बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट डा. डीएन शर्मा ने सुनवाई के बाद लड़की को पिता के साथ भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार