प्रयागराज में मिले दो  कोरोना पॉजिटिव , मरीजों की संख्या हुई 17, प्रशासन में मचा हड़कंप




 

जनसंदेश न्यूज 

प्रयागराज l प्रयागराज में गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया l हालांकि प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा सावधानियां बरतने को जागरूक कर रहा है l इस तरह से प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गई है l जिसमें 16 प्रयागराज तथा एक  प्रतापगढ़ का  मरीज है  l आपको बताते चलें कि  दिवंगत इंजीनियर वीरेंद्र सिंह की मां को भी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ गई है l

प्रयागराज में  गुरुवार को  एक के बाद एक कोरोना संक्रमण के  2 मामले सामने आए हैं, लूकरगंज निवासी  इंजीनियर वीरेंद्र  सिंह की माता  सावित्री देवी  कोरोना वायरस  संक्रमित  पाई गई थी, तथा  हंडिया निवासी तीरथ राज पाल (58)वाई / एम शरीफपुर हंडिया प्रयागराज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तीर्थराज को  5 मई को एसआरएन अस्पताल में संदिग्ध रोगी के रूप में भर्ती कराया गया था।  वह संक्रमित था। कोरोना के लिए बनाये गये रोगसूचक एल 1 अस्पताल कोटवा में दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्थानांतरित किया जा रहा है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा