प्रयागराज के बरौत में मिला कोरोना पॉजीटिव, नासिक से लौटा था युवक, पूरा परिवार होम क्वांरटाइन 



जनसंदेश न्यूज़
हंड़िया/प्रयागराज। हंड़िया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के कस्बा बरौत चौहान बस्ती में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही चौकी प्रभारी बरौत अतुल सिंह तत्काल उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को होम क्वांरटाइन कर दिया।
परिजनों के मुताबिक उक्त व्यक्ति एक सप्ताह पहले नासिक से आया। मगर वह घर आने के बजाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा चला गया था। जहां डॉक्टरों ने नरेश को एंबुलेंस द्वारा प्रयागराज भेज दिया था। जिसका आज रिपोर्ट पॉजिटिव आया। लेकिन सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति नासिक से लौटने के बाद पहले घर गया फिर हॉस्पिटल। 
इतना ही नहीं इस बस्ती में तीन और लोग भी अलग-अलग शहर से घर आए हैं। जो अभी तक जांच नहीं कराए हैं। लोगों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के पिता फल विक्रेता और बरौत चौराहे पर फल बेचता है। जिससे लोगों में भय बना हुआ है। 
उपजिलाधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने उसके पूरे परिवार को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी। और उनके घर पर नोटिस भी चिपका दी। परिवार के कुल 14 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया। क्षेत्र में संक्रमित के मिलने के बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार