प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस से बाइक सवार तहसीलकर्मी की टक्कर, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मजडीहा गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। 
तहसील मुख्यालय पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी अंकित शुक्ला शनिवार को तहसील से काम खत्म कर बाइक से जौनपुर घर जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित एक ढाबा के ठीक सामने जौनपुर की ओर से आ रही बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। बस कोलकाता से प्रवासी मजदूरों को लेकर अम्बेडकर नगर जा रहा था। घटना लगभग सात बजे की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो