प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रही एनडीआरएफ, सोशल डिस्टेंस के साथ वैयक्तिक स्वच्छता को लेकर कर रहे जागरूक
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना महामारी जैसी मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान वाराणसी में ट्रेनों व सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लगातार मुस्तैद हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के दिशा निर्देश पर विशेष ट्रेनों से वाराणसी पहुँच रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना से रोकथाम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए एन.डी.आर.एफ़. की तीन टीमों को तैनात किया गया है।
एन.डी.आर.एफ़ टीमें विशेष ट्रेनों से आये मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतारने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। यह टीमें ट्रेनों के आवागमन के दौरान सभी कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों को मद्देनज़र रखते हुए प्लेटफॉर्म से लेकर उनकी बसों तक पहुंचाते हुए सभी मजदूरों को कतारबद्ध व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहीं है।
इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग से पैदल आ रहे मजदूरों को वाराणसी स्थित राजातालाब के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में रोककर, अलग-अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। मौके पर तैनात एन.डी.आर.एफ़. की टीमों ने प्रवासी मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया।