प्रधानों और सफाईकर्मियों द्वारा कोरोना राहत कोष में दिये पैसे को हड़प गये एडीओ पंचायत, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी मंडल अध्‍यक्ष ने एसडीएम से लिखित शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। कासिमाबाद एडीओ पंचायत पर कोरोना महामारी में सफाईकर्मियों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा दी गई राहत कोष में हेरा-फेरी का भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है। मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने गुरूवार को एसडीएम रमेश मौर्या से मिलकर लिखित शिकातय किया। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कासिमाबाद विकास खंड के सफाईकर्मी एक हजार एवं ग्राम प्रधान तैतीस सौ रूपया मुख्यमंत्री राहत कोष में नगद सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक यादव के पास जमा किए।
विकास खंड में नियुक्त कुल 231 सफाईकर्मी दो लाख इक्तीस हजार एवं 99 ग्राम पंचायतों के कुल 99 ग्राम प्रधानों से तीन लाख 46 हजार पांच सौ रूपये की धनराशि वसूल की गई। हालांकि सफाईकर्मियों के साथ ग्राम प्रधानों द्वारा इन विषम परिस्थिति में दी गई धनराशि में आधे से भी अधिक धनराशि सीएम राहत कोष में भेजी नहीं गई। संतोष गुप्ता ने एडीओ पंचायत को कर्मचारी एवं प्रधानों द्वारा दी गई धनराशि में घोटाले का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई का मांग किया है। साथ ही घोटाले में ब्लाक एवं जिले स्तर के उच्चाधिकारी शामिल बताएं जा रहे है। 
सहायक विकास अधिकारी पंचायत की कासिमबाद में तैनाती वरिष्ठता क्रम का उलंघन कर इनके मूल पद ग्राम विकास अधिकारी से हटा कर की गई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिस्टल लगाकर सफारी वाहन से चलते है। जब से लाकडाउन प्रारम्भ हुआ तभी से ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सफाईकर्मियों को धमका कर धन उगाही के साथ पेरोल पर प्रति सफाईकर्मी दो सौ रूपये लिया जा रहा है। इनके दबंगई और आतंक से विकास खंड के कर्मचारी आतंकित और भयभीत है। इसी तरह खंड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में खुलेआम छह प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह एवं राणा विजय राजभर आदि रहें।
डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीं पूरे जिले में इस तरह की शिकायते मिलने की बात संतोष जनक उत्तर नहीं दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो