प्रधानों और सचिवों ने की पहल, डीएम ने बांटा 190 जरूरतमंदों को बांटा खाद्यान


बाहर से आए मजदूराें को ग्राम प्रधान देंगे रोजगार 


कोरोना महामारी में पीड़ितों का रखेंगे ख्याल - कमलेश सिंह, हकाडूं

जनसंदेश न्यूज़
सादात/गाजीपुर। डीएम ओमप्रकाश आर्य ने 190 गरीब एव असहायों को ब्लॉक परिसर में राशन पैकेट का वितरण किया। हालांकि राशन पैकेज सभी 88 ग्राम  सभाओं के ग्राम प्रधान एव ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध कराया गया था। डीएम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने की जिम्मेदारी अब गांव पर आ गई है। इस हालात में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और आम नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। 
डीएम ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि हमें मुख्य रूप से बाहर से आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। गांव में ही रोजगार देकर स्वास्थ्य की देखरेख करने के बिन्दुओं पर विशेष पर ध्यान देना हैं। साथ ही लॉकडाउन का पालन कराना हर हालत में सुनिश्चित कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। कहा कि उक्त बिन्दुओं का पालन कराने की पूर्ण जिम्मेदारी आज ग्राम प्रधानों पर आ गई है। 
ग्राम प्रधान मनरेगा के तहत बाहर से आने वालो को कम से कम सौ दिन का रोजगार देने की व्यवस्था अवश्य करें। इसके लिए वह गांव में नाली, चकरोड पर मिट्टी का कार्य, तालाब की खुदाई, नहर की खुदाई, चरागाह में वृक्षारोपण का कार्य करा सकते है। रोजगार चाहने वालों का जॉब कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश भी ग्राम प्रधानों को दिया। ब्लॉक प्रमुख कमलेश सिंह हकाडू ने कहा डीएम को भरोसा दिलाया कि इस महामारी में किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सभी क्षेत्रीय लोगों से लेकर बाहर से आए मजदूर की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी,  खण्ड विकास अधिकारी गोपाल यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ हकाडू, एडीओ पंचायत रमेश चंद्र यादव मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा