प्रधान की हत्या में शामिल छह अभियुक्त गिरफ्तार, 2.20 लाख की ली थी सुपारी, सभी चंदौली के...


गिरफ्तार किये गये सभी आरोपित चंदौली के विभिन्न गांवों के है निवासी

जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा ग्राम प्रधान मनोज यादव की हत्या में शामिल छह आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तलाशी में उनके पास से तीन असलहा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुछताछ में बदमाशों ने बताया कि 2.20 लाख की सुपारी लेकर ग्राम प्रधान को गोली मारी थी। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या में शामिल बदमाशों की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। बलुआ पुलिस को मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपित अपने घर पर मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर महड़ौरा निवासी पंकज सिंह, अमित सिंह, कमालपुर के मुस्तजाब खां, राहुल तिवारी, खड़ान के प्रदीप सिंह, बभनियाव के सोनू सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपितों को पकड़ा। 
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ग्राम प्रधान की गांव में कई लोगों से अनबन चल रही थी। वे विरोधियों के काटा बने हुए थे। गांव निवासी संतराम यादव ने प्रधान को गोली मारने के लिए 2.20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। नौ अप्रैल की शाम करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर दो आरोपित गांव पहुंचे। गांव के बाहर पुलिया पर लोगों से बातचीत करते वक्त प्रधान पर पीछे से फायर कर दिया। गोली प्रधान की पीठ में लगी। इससे मौके पर ही गिर गए। पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार