प्रचंड गर्मी और बिजली की लुकाछिपी में आम जनजीवन बेहाल, अधिकारी शिकायत पर नही दे रहे ध्यान, सीएम पोर्टल पर शिकायत
24 घंटे में सिर्फ 3-4 घंटे हो रही है आपूर्ति
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। प्रचंड गर्मी में बिजली दगा दे रही है। इससे स्थानीय उपभोक्ता हलकान हैं। दिन में उपकेंद्र से तीन से चार घंटे आपूर्ति से उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला जा रहे हैं। इसमें भी ट्रिपिंग की समस्या कोढ़ में खाज बनी है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अभियंता ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समस्या को लेकर ह्यूमन राइट्स सीडब्ल्यू के चेयरमैन योगेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, बीते दो दिनों से पारा 44 डिग्री के आस पास बना हुआ है। आसमान से आग बरसने व लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बिजली की कटौती व ट्रिपिंग ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। मई का आखिरी सप्ताह आते ही गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। ज्येष्ठ महीने में मौसम बेहद गर्म हो जाता है। ऐसे में शहर व देहात में बिजली की खपत बढ़ जाती है। लेकिन, भीषम गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों का हाल बेहाल है।
रात में घंटे-दो घंटे की कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग गर्मी से व्याकुल हो जाते हैं। ह्यूमन राइट्स सीडब्ल्यूए के चेयरमैन योगेंद्र सिंह आपूर्ति की बदहाली को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए सीएम से आपूर्ति में सुधार की गुहार लगाई है। उपभोक्ता देवेन्द्र सिंह,सोनू, राजन, परवेज, शमशाद, फिरोज अहमद,
संतोष मिश्र आदि ने बताया कि दोपहर के वक्त मेें ही बार बार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। बिजली गुल पर कूलर, पंखा बंद हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें इन्वर्टर से भी नहीं चलाया जा सकता। बिजली कटौती से इन्वर्टर भी जवाब दे रहे हैं। बिजली कटौती से शहर ही नहीं बल्कि गांव देहात भी जूझ रहे हैं। बिजली आने और जाने का शेड्यूल कहीं गायब है। कब बिजली आ रही है और कब जा रही है, यह मालूम ही नहीं पड़ता। विभाग के अभियंताओं की मानें तो गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने के कारण अक्सर ट्रिपिंग की समस्या खड़ी हो जाती है। क्योंकि गांव देहात में नलकूप चलते हैं, और शहरों में भी बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर गर्म होने लगते हैं। ऐसे में बिजली कट जाती है।