पूर्वांचल में कोरोना का कहर, बनारस में मिले दो नये कोरोना मरीज, यह इलाका बनेगा नया हॉटस्पॉट
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जनपद में शुक्रवार को कोरोना के दो और मामले सामने आये। इस तरफ जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में 92 हो गई। जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है और दो की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी के अनुसार जनपद में शुक्रवार को बीएचयू लैब से 66 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। 64 परिणाम नेगेटिव आने के साथ जनपद में दो नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं।
जिन दो लोगों में कोरोना के संक्रमण पाये गये है। उसमें 80 वर्षीय मरीज जोकि शिवाला अस्सी भेलूपुर के निवासी एवं बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर है। जिसे 11 मई को सांस की समस्या होने के कारण इनके बच्चों ने इन्हें उजाला अस्पताल में भर्ती कराया था। मोबाइल टीम द्वारा वहीं इनका सैंपल लिया गया। वही दूसरा 42 वर्षीय मरीज नरिया सुंदरपुर हॉटस्पॉट थाना लंका में कोरोना पॉजीटिव आए मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित है। यह मरीज पूर्व में पॉजीटिव आए मरीज का पुत्र है एवं कुछ दिन पूर्व दिल्ली से वापस आया था। दिल्ली में यह मरीज एक फर्नीचर कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
दो नये मामला सामने आने के बाद थाना भेलूपुर अंतर्गत शिवाला अस्सी नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बनेगा। इस नए क्षेत्र को मिलाते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 34 हो गई है। बजरडीहा, लोहता, गंगापुर एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन में आ चुके हैंस एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 30 है। एक्टिव 30 हॉटस्पॉट में 17 ऑरेंज व 13 रेड जोन में है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92 हो गई है जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।
आपको बता दें कि प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी से कोरोना के मामले में अचानक उछाल आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को पूर्वांचल में कोरोना के कई मामले सामने आये। जहां गाजीपुर में 13, बलिया 9, चंदौली में दो, भदोही में 10 साल का बच्चा और मऊ में भी एक की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।