पूर्वांचल के इस जिले में एक दिन में मिले 43 कोरोना पॉजीटिव, पूरे जिले में मचा हड़कंप, सभी के सभी.....


कोरोना पॉजीटिव सभी लोग बाहर से जनपद में आये

जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में कोरोना ने जबरदस्त उछाल मारी है। शुक्रवार को सुबह जहां 28 कोरोना पॉजीटिव मिले थे। वहीं शाम होते-होते 15 अन्य नये मामले सामने आ गये। इस तरह एक दिन में 43 कोरोना पॉजीटिव मिलने से पूरे जनपद में सनसनी मच गई। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में 43 नये कोरोना संक्रमित मिले है। इसकी सूचना लगते ही पूरे जिला प्रशासन हरकत में आ गया और चिन्हित जगहों हॉट स्पॉट घोषित कर उनको सील करने का कार्य शुरू कर दिया। 
आपकों बता दें कि शुक्रवार की सुबह बीएचयू से आयी रिपोर्ट में चार सगे भाइयों समेत कुल 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वही दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 15 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। यह सभी लोग मुंबई और अन्य इलाकों से विभिन्न साधनों से जौनपुर पहुंचे हैं। इनमें ज्यादातर की 15 और 16 मई को सैंपलिंग की गई थी। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 91 हो गई है। इनमें 11 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 75 हो गए हैं। 
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों और अन्य साधनों से आने वाले श्रमिकों और यात्रियों का सैम्पल जांच को भेजा गया था। 21 मई को जांच रिपोर्ट तैयार हुई है। ये सभी होम क्वारन्टीन थे। जिन्हें शहर में बने मीरपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। 
शक्रवार की सुबह तक आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट में सबसे अधिक 11 लोग केराकत तहसील के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमितों में मड़ियाहूं, बुधुपुर, सुजानगंज, मीरापुर, उद्पुर बदलापुर से शामिल हैं। सिरकोनी क्षेत्र के एक ही परिवार के 4 सदस्य एक साथ पॉजीटिव मिले हैं। इसके अलावा जलालपुर का 11 वर्षीय किशोर जलालपुर, थानागद्दी, जफराबाद के दो सदस्य संक्रमित पाए गये हैं। इसके अलावा कंचगाव, जलालपुर, खुटहन पतहना, सुजानगंज, मडियाहूं, केराकत बाजार से पांच लोग शामिल हैं। जबकि सबरहद शाहगंज से दो पॉजिटिव मिले। शाम में आई रिपोर्ट की का विस्तृत ब्योरा रात आठ बजे तक नहीं आ सका था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार