पूर्व विधायक की मांग, पुलिस, डाक्टर और सफाईकर्मियों की तरह पत्रकारों को भी मिले कोरोना योध्दा का दर्जा, मिले सारी सुविधाएं


मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा पत्रक

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों व पुलिस के साथ-साथ मीडियाकर्मियों को भी कोरोना योद्धा घोषित किये जाने की मांग की है। बुधवार को तहसील में पूर्व विधायक जाहिद बेग ने उप जिलाधिकारी भदोही आशीष कुमार मिश्रा से मुकालात की। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पूर्व विधायक ने अवगत कराया कि कोविड 19 की लड़ाई में चिकित्सक, नर्स, पुलिस के जवान व सफाई कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। इसी तरह पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर देश व प्रदेश की समस्या व परेशानियों को सरकार व अधिकारी व जनता के सामने उजागर करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जाना जरूरी है। 
अभी हाल में ही आगरा में पंकज कुलश्रेष्ठ नाम के पत्रकार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना की लड़ाई में शहीद हो गए। कानपुर के पत्रकार के परिजनों को पूर्व विधायक जाहिद बेग ने पचास लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि जिस तरह चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी को करोना योद्धा घोषित किया गया है। उसी तरह पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाना जरूरी है और सारी सुविधा भी मिलनी चाहिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो