पूर्ति निरीक्षक के स्थानांतरण पर भड़के कोटेदार, दो सौ से अधिक ने दिया सामूहिक इस्तीफा


कोटेदारों ने डीएसओ को सौंपा इस्तीफा

जनसंदेश न्यूज़
चौबेपुर। चोलापुर और काशी विद्यापीठ ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह का कुछ अधिकारियों के दबाव में स्थानांतरण किये जाने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को कोटेदारों में हड़कंप मच गया। मिलनसार और कार्य के प्रति समर्पित पूर्ति निरीक्षक के तबादले से क्षुब्ध दो सौ से अधिक कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपना सामूहिक इस्तीफा शुक्रवार को ही डीएसओ को सौंप दिया। 
कोटेदारों का कहना है कि हमेशा अधिकारी व छुटभैया नेता कोटेदारों को दबाते आये हैं। लेकिन पूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह ने हमेशा कोटेदारों का साथ दिया। 98 फीसदी राशन कार्डधारकों को राशन दिलवाया। कोटेदारों को विपणन गोदामों से घटतौली का उन्होंने कड़ा विरोध किया और पूरा माल वजन कराकर दिलाने में सहयोग किया। 
लॉकडाउन में भी कोटेदारों से ई-पास मशीन से ही प्रदेश सरकार ने खाद्यान्न वितरण कराया। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों से पूरी पारदर्शिता के साथ काम कराया, जिससे वितरण 98 फीसदी तक वितरण कार्य हुआ। ट्रकों व गोदामों से घटतौली कर राशन खुले बाजार में बेचने वाले कुछ अधिकारियों को यह नागवार लगा और उनका तबादला करा दिया। अकारण ऐसे पूर्ति निरीक्षक का चौक क्षेत्र में तबादला कर दिया गया। 
इस्तीफा सौंपने वाले कोटेदारों का कहना है कि जब तक जिला पूर्ति अधिकारी का स्थानांतरण नही होता और पूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता, तब तक हम लोगों का इस्तीफा स्वीकार कर किसी और से वितरण कार्य कराया जाय। 
कोटेदारों में प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी, चोलापुर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गिरी, मुनारी के पप्पू सिंह, चौबेपुर के हृदयनारायण यादव, अजाव के हरिनाथ यादव, छित्तमपुर के अशोक यादव, रविन्द्र,स्वतंत्र चौबे, कन्हैया चौबे सहित दोनों ब्लाकों के दो सौ से अधिक कोटेदारों ने इस्तीफा दिया। जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि इस बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो