फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, जांच हुई तो निकला विक्षिप्त, दो बार असफल होने पर.....


आईआईटी की परीक्षा में दो बार असफल होने पर हुआ यह हाल

जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कस्बा दुद्धी के तहरीर पर अतहर रिजवी पुत्र शब्बीर निवासी बघाडू के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक विक्षिप्त है, जो लखनऊ से आईआईटी की तैयारी में लगा था। दो बार उसे सफलता नहीं मिली कि लॉकडाउन में फंस गया और मानसिक विक्षिप्त हो गया। जिसके इलाज के लिए युवक के पिता को सुझाव दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार