फर्जी पुलिस बनकर कर रहा था उगाही, गिरफ्तार 


आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद 
वाराणसी। फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर आने जाने वाले व्यक्तियों को लॉकडाउन का डर दिखाकर पैसे वसूलने व सीधे साधे लोगों पर वर्दी का रौब दिखाने वाला शातिर शिवपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
सेन्ट्रल जेल के सामने बाई तरफ जाने वाली रोड पर एक वर्दी पहने खड़ा ये शातिर पुलिस को देख बाइक  र्स्टाट कर भागने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ क्योंकि इसे इसे इकऔर उससे पूछताछ करने लगी। युवक ने अपना नाम सुरज बताया और कहा कि वह पुलिसकर्मी है। लेकिन उससे थाने संबन्धित तैनाती, बैच व पुलिस से जुड़े कुछ सवाल दागे गये तो वह हक्काबक्का हो गया। उसकी पहचान सूरज कुमार  वर्मा निवासी केराकत जौनपुर के रूप में हुई। लेकिन उगाही और पैसा कमाने के लिए उसने अपना ठिकाना शिवपुर  काशीराम आवास बना रखा था। 
पूछताछ में  इसने स्वीकारा कि लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे लॉक डाउन में फर्जी तरीके से पैसे वसूलने का काम कर रहा था। इतना ही नहीं इसने अपने घर के पास के ब्लॉक से एक बाइक भी चोरी कर ली थी और पुलिस की वर्दी में रोजाना वसूली कर लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा था। गिरफ्तार युवक के पास से चोरी की बाइक अपाचे, फर्जी पुलिस का आईकार्ड, पुलिस की पूरी वर्दी बरामद हुए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो