फर्जी पास लेकर हॉट स्पॉट एरिया में घुस गये ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, डीएम ने वाहन सीज कर भेजवाया जेल 



जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। कोरोना महामारी को लेकर सभी जिले अलर्ट मोड में हैं। पड़ोसी जनपदों का जिला प्रशासन इतना सख्त है कि कोई भी बिना इजाजत एक दूसरे जिले की सीमा में नहीं आवाजाही कर सकता है। प्रशासन हॉट स्पॉट एरिया में किसी को घुसने तक की इजाजत नहीं दे रहे हैं। 
इसी बीच सभी नियमों को ताक पर रखकर ग़ाज़ीपुर जिले के मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा मऊ जिले में फर्जी पास के सहारे आराम से हॉट स्पॉट एरिया मे घुम रहे थे। मऊ जिले के जिलाधिकारी ने शक के आधार पर चेक किया तो पास फर्जी निकला। उसके बाद संबंधित थाने को सौप कर जेल भेजवा दिया। 
आपको बता दें मऊ जिले के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर एक चार पहिया वाहन आते देखा जिस पर ब्लॉक प्रमुख लिखा हुआ था। संदेह होने पर जब गाड़ी मालिक से पूछा गया तो वह अपने को मरदह ब्लॉक प्रमुख बताए। जब संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ किया तो वह प्रमुख पति निकले। 
दरअसल प्रमुख पति का निवास मऊ जनपद में है। वह ग़ाज़ीपुर अपने वाहन से आते जाते हैं। एक तरफ शनिवार को प्रमुख कक्ष में दारू की बोतल में ब्लॉक के कई कर्मचारी निलंबित हो गए थे, दूसरी तरफ प्रमुख पति की जेल जाने को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं करने में लगे हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार