फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा हड़पने वाले प्रधान पुत्र व सचिव हुए गिरफ्तार, महिला प्रधान ने अपने पुत्र के खिलाफ ही किया था मुकदमा
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। सुरियावां विकास खण्ड के जमुनीपुर अठगवा के एक मामले में मोढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव सहित प्रधान पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अठगवा प्रधान ने अपने पुत्र के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाया था।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं वर्ष 2019 में जमुनीपुर अठगवा की ग्राम प्रधान कलावती देवी ने ग्राम पंचायत सचिव सहित दो लोगों पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। मुकदमा की कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी मोढ़ सुनील कुमार यादव ने आरोपी ग्राम पंचायत सचिव सन्तोष कुमार सिंह व दूसरे आरोपी उमाशंकर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान पुत्र उमाशंकर पर वर्ष 2019 में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468,471, 409, 504, 506, 120(ठ) के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।