फांसी लगाये युवक पर पड़ गई परिजनों की नजर, बाल-बाल बचा, लेकिन हालत गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
म्योरपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में एक युवक ने अपने घर के बडेर से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परन्तु परिजनों ने उसे तत्काल फाँसी से उतारकर म्योरपुर सीएचसी ले आये। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉ फ़िरोज़ खान द्वारा उसे जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नधिरा निवासी वीरेंद्र पुत्र तिलकधारी उम्र लगभग 22 वर्ष ने गुरुवार को लगभग 1 बजे अपने घर के बडेर में रस्सी के सहारे फाँसी लगा लिया। घर के लोगों ने जैसे ही उसे फांसी पर झूलते देखा तो तत्काल उसे फांसी से उतारकर म्योरपुर सीएचसी ले आये। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और बार-बार फांसी लगाकर मर जाने व अजीब तरीके की बात करता है।