पेट्रोल-डीजल के बाद अब शराब की कीमतों में भी हुआ इजाफा, देखिएं शराब की बढ़ी हुई कीमतों की पूरी लिस्ट
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। घटते राजस्व की भरपाई के लिए बुधवार को सरकार ने कई अहम फैसले किये। कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने जहां डीजल और पेट्रोल के दाम क्रमशः 2 और 1 रूपये बढ़ाये तो शराब की कीमतों में भी इजाफा किया है। लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया। जहां पहले ही दिन शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया और शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया।
इस प्रकार बढ़े है शराब के दाम
विदेशी शराब पर 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 30 की वृद्धि की गई है। वहीं मीडियम क्वालिटी की शराब पर 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह रेगुलर पर 180 एमएल 20 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 50 की वृद्धि की गई है।
प्रीमियम क्वालिटी की शराब पर 180 एमएल 20 रुपये, 180 एमएल से 500 तक एमएल 30 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 50 की वृद्धि की गई है। विदेश से आने वाली शराब पर सर्वाधिक वृद्धि 180 एमएल की बोतल पर 100 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक की बोतल पर 200 रुपये की वृद्धि की गई है। 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे राज्य सरकार को 2350 करोड़ों रुपए का अतिरिक्त राजस्व वर्ष 2020-21 में मिलेगा।