पीने के लिए मांगा पानी तो मुंशी और भठ्ठा मालिक ने मजदूर को कमरे में बंदकर पीटा

आक्राेशित दर्जनों मौजूूूद थाने पर पहुंचे

जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर क्षेत्र के एक ईंट भठ्ठे पर काम कर रहे मजदूर ने पीने को पेयजल मांगा तो पेयजल देने के बजाए उसे कमरे मे बंद करके जमकर पिटाई कर दी। जिससे दर्जनों की संख्या में मजदूर आक्रोशित हो उठे। मजदूरों ने थाने के लिए गेट के सामने बैठ कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं भठ्ठा मालिक भी अपनी धौंस जमाते हुए थाने पर पहुंच कर समझौते का दबाव बनाने लगा।
घूरपुर क्षेत्र के चम्पतपुर गांव स्थित एक ईंट भठ्ठे में छत्तीसगढ़ राज्य के जनपद बिलासपुर थाना पचपेड़ी के गांव भड़चारा निवासी पीड़ित मजदूर शिव बरन पुरेना 23, पुत्र झुमुक लाल परिवार सहित मजदूरी करने आया था। रविवार की सुबह दस बजे मजदूर काम कर रहा था कि प्यास लगने पर पीने के लिए मौजूद मुंशी और मालिक से पानी की मांग की। नही देने पर उसने काम करना बंद कर दिया। 
जिससे तैस में आकर मुंशी व मालिक घसीटते हुए कमरे में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आक्रोशित दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष मजदूर पीड़ित मजदूर को साथ लेकर थाने पहुंच शिकायत किए। इधर ईंट भठ्ठा मालिक भी कई ईंट भठ्ठा मालिक साथियों को साथ लेकर पुलिस को मिलाकर मजदूरों पर दबाव बनाने और समझौता कराने के लिए थाने पहुंच गए। मजदूरों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियो के बजाए पीड़ित मजदूर को ही थाने मे बैठा लिए है। सायंकाल तक घंटों मजदूर थाना गेट पर कार्रवाई किए जाने को लेकर थाना गेट पर डटे रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार