पीएम केयर फंड में मिली धनराशि हुई सार्वजनिक, इतने सौ करोड़ रूपये लोगों ने किये दान,  इन-इन मदों में होगा इतना खर्च


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर बनाये गये पीएम केयर फंड की राशि को सार्वजनिक किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम केयर फंड में लोगों ने जमकर दान किया। जिसमें अबतक 3100 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इन 3100 करोड़ में से 2100 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। साथ ही उनमें से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 100 करोड़ रुपए वैक्सीन बनाने के लिए दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम केयर फंड बनाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री के आवाह्न पर लोगों ने जमकर दान किया। आम से खास तबके तक ने अपने सामर्थ्य के अनुसार केयर फंड में दान किया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार