पीएचसी में इलाज कराने आई किशोरी के साथ स्वास्थकर्मी करने लगा छेड़खानी, मां ने मचाया शोर तो आरोपी हुआ गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज़
नगरा/बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर गुरुवार की देर शाम उपचार कराने आई किशोरी के साथ संविदा पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी तबियत खराब होने पर माता और बड़े पिता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए आई थी। पीएचसी पर तैनात चिकित्सक ने किशोरी को देखकर दवा लिख दिया। आरोप है कि किशोरी का पिता दवा लाने हेतु बाहर चला गया और मां उसके पास बैठी थी, तभी संविदा पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी किशोरी की मां को बाहर कर दरवाजा बन्द कर दिया। कुछ देर तक दरवाजा न खुलने पर किशोरी की मां ने किसी अनहोनी की आशंका पर धक्का देकर वार्ड का दरवाजा खोल दिया तो देखा कि स्वास्थ्य कर्मी उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। 
किशोरी की मां ने शोर मचाया तो अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आस-पास के लोग जुट गए और आरोपी स्वास्थ्य कर्मी को पकड़ कर कमरे में बन्द कर दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी स्वास्थ्य कर्मी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने रात में ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा