पत्नी से बार-बार होता था विवाद, आजीज आकर पति ने चुन लिया मौत का रास्ता



जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेदो गांव का एक युवक पत्नी की बेवफाई से आजिज आकर ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। घर वालों को खबर हुई तो उसके घर में कोहराम मच गया। 
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव का निवासी बाबू सलाम 35 वर्ष पुत्र मुक्ततार अली के बीच उसकी पत्नी से अक्सर रहन सहन को लेकर विवाद होता रहा है। जिसको लेकर बाबू सलाम और उसकी पत्नी के बीच अनबन चलते बाबू सलाम दो दिन पूर्व घर से नाराज होकर चला गया था। जिसको परिजनों पकड कर समझा बुझा कर घर वापस ले आये थे। शुक्रवार देर रात पति और पत्नी में फिर किसी बात को लेकर तक़रार हो गयी। और रात परिजनों के सो जाने पर बाबू सलाम ने घर से एक किलो मीटर दूर मीरजापुर हाइवे मार्ग के पास पचदेवरा के पास रेलवे लाइन पर चला गया। जहां पर अप लाइन पर आ रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली। सुबह उधर शौच करने गये नागरिकों की नजर पड़ी तो करछना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों के सामने पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो