पैदल चल रहे श्रमिकों की नहीं देखी गई पीड़ा तो चंदौली के इस पुलिसकर्मी ने ट्रकों पर बैठाकर किया रवाना



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। लॉकडाउन रोटी-रोजगार छिन जाने से अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है। दिन की तपती दोपहरी के साथ-साथ रात के अंधेरे में लगातार पैदलकर जैसे-तैसे ये गरीब प्रवासी अपने-अपने ठिकाने तक पहुंच रहे हैं। वहीं हजारों प्रवासी ट्रकों, ट्रेलर जैसे मालवाहक वाहनों पर सवार होकर अपने गांव-घर तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं। इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर एसआई मनोज पांडेय ने चन्दौली मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाई वे पर सैकड़ों प्रवासियों के लिए ट्रकों को रुकवाकर उनको अपने अपने गंतव्य को रवाना किया। 
वही दूसरी तरफ जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए अलसुबह ही प्रवासियों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसे देखते हुए नगर पंचायत की ओर से जिला अस्पताल परिसर के खाली हिस्से में टेंट लगाने का काम किया गया, ताकि जांच के लिए प्रतिक्षारत प्रवासियों को धूप से राहत मिल सके। उधर, गुरुवार की रात भी भारी संख्या में प्रवासी जांच के लिए कतारबद्ध नजर आए। उधर, सरकारी बसों से चंदौली जनपद आने वाले प्रवासियों को सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, ताकि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें घर रवाना किया जाए। आंकड़ों बताते हैं कि गुरुवार की रात से लगायत शुक्रवार तक 700 से अधिक प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस काम में चरणबद्ध तरीके चिकित्सक व कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो