पैदल चल रहे प्रवासियों का रामकिशुन बनें मददगार, लगातार कर रहे सेवा कार्य


मजदूरों के साथ झोपड़ पट्टियों में रह रहे गरीबों को भी बांट रहे भोजन

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। वैश्विक महामारी मे कांग्रेसी नेता रामकिशुन सिंह पटेल अपने समर्थकों के साथ झोपड़ पट्टियों तथा आसपास के इलाके में रहने वाले असहाय परिवारों तथा जरूरतमंदों को भोजन के साथ साथ आवश्यक सामग्री दे रहे हैं।
आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी के शुरुआती दिनों से ही रामकिशुन सिंह पटेल गरीब मजदूरों असहाय के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। पैदल जा रहे मजदूरों को जमकर भोजन बांटा। जिसकी सराहना मजदूर करते रहे। कांग्रेसी नेता के व्यवहार से मजदूर इमोशनल भी हो जाते थे। जाते-जाते कह जाते कि बहुत ही नेक का कार्य कर रहे हैं आप।
किसी मजदूर को 2 दिन बाद भोजन मिला तो किसी को 3 दिन बाद भोजन मिला। प्रयागराज के धरती पर जैसे ही मजदूर किसी भी साधन से उतरता चाहे वह बस से जा रहे हो या पैदल जा रहे हो, अगर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नजर पड़ गई तो  बस रुकवा कर ट्रक रुकवा कर पैदल जा रहे मजदूरों को सभी को भोजन वितरण किया। अब कांग्रेसी कार्यकर्ता रामकिशुन सिंह पटेल के नेतृत्व में शहर तथा आसपास के इलाके में उन जरूरतमंदों को भोजन के साथ-साथ आवश्यक सामग्रियां प्रदान कर रहे हैं। जिसकी इलाके में जमकर तारीफ भी हो रही है। 
राम किशन सिंह पटेल ने जनसंदेश टाइम्स को बताया कि मालिक कि जब तक इच्छा होगी तब तक भोजन बंटेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की देखरेख में, जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) जिलाध्यक्ष राम किशुन सिंह पटेल के नेतृत्व में किया जा रहा है। भोजन का पूरा कार्यक्रम, झूंसी वारसी मार्केट मे संचालित होता है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैफ वारसी, फूल सिंह पटेल,  इश्तियाक अहमद, अहमद उल्ला, नाजिम आदि के सहयोग से भोजन तैयार करा कर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो