ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, चार वर्षीय मासूम और भाई बाल-बाल बचे



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। थाना नोनहरा अटवा मोड़ चौकी के पास ट्रक के धक्के से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में उसका 4 वर्षीय पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें, सोमवार की सुबह 11 बजे गहमर के करहिया निवासी 30 वर्ष अनिता राजभर अपने 4 वर्षीय पुत्र आर्यन को लेकर चचेरे भाई मनोज राजभर (27) के साथ मायके जा रही थी। अभी वह कासिमाबाद मार्ग के कठवामोड त्रिमुहानी पुलिस चौकी के पास पहुंची थी कि पीछे से चोपन से बलिया जा रही एक गिट्टी से लोड ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में जोरदार टक्कर मार दिया।  
जिससे बाइक सवार काफी दूर हवा में जाकर गिरे और अनिता ट्रक के पहिए के  निचे आकर कुचल गई। दुर्घटना में उसका पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया। हादसा के बाद ट्रक असंतुलित हो गया और बाजार के काफी लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की भीड़ देख ट्रक चालक भागने के फिराक में था कि बाजारवासियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके बाद किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल भेजा। साथ ही  महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा