नोएडा से जांच के बाद पिता की बिमारी का बहाना बनाकर घर चला आया युवक, रिपोर्ट मिली पॉजीटिव तो गांव में हड़कंप


गांव के युवकों के साथ क्रिकेट भी खेला है कोरोना संक्रमित

जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के धराव गांव निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से इलाके में हड़कम्प मच गया। गांव के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी, उसे बीती रात में ही स्थानीय पुलिस की मदद से स्वास्थ विभाग की टीम ने उक्त व्यक्ति को आइसुलेट करने के लिये भेज दिया। उक्त व्यक्ति 22 मई को नोएडा से घर वापस आया था और वापस आने के बाद गांव में क्रिकेट भी खेला था। आज तड़के सुबह ही स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस के अधिकारी गांव में पहुंच कर लोगों को जरूरी दिशा निर्देश देने में जुट गए। 
सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति 22 मई को नोएडा से वापस आया। और गांव में क्रिकेट भी खेला था। बीती देर रात 23 मई को उक्त मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिर्व  आई तो उसके गांव सहित पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। रविवार  को प्रातः सीओ जगत कन्नौजिया, बीडीओ सुशील कुमार मिश्रा, अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने गांव में पहुंच कर परिवार एवं गांव के लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। और अहम सावधानी बरतने की अपील किया। 
अधिकारियों ने पूरे गांव को चारों तरफ से बॉस बल्ली लगाकर घेर दिया गया है और उक्त गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सभी ग्रामवासियों को कड़ाई से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी है और गांव के लोगो को यह भी आदेश दिया गया है कि अग्रिम सूचना तक कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर नही जाएगा। अगर गांव के किसी व्यक्ति ने इन नियमों का उल्लंघन  किया तो प्रशासन के तरफ से उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
सीएचसी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार चक्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, उसे बीती रात ही आइसुलेट के लिए भेज दिया गया है  और उसके सम्पर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग की जा रही है ।
धराव गांंव होने लगा सेनेटाइज
धानापुर थाना क्षेत्र के धराव गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलते है पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया। पूरे गांव को सुबह से ही सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी धानापुर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे गांव को सेनेटाइज करने का निर्देश दे दिया गया। बहुत जल्द ही पूरा गांव सेनेटाइज कर दिया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो