नौगढ़ में पहुंचा कोरोना का दंश, एक मिला पॉजीटिव, चकिया में हुई थी सैंपलिंग


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में महामारी का दंश अब नौगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी पहुंच गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। यह व्यक्ति नौगढ़ के मझगाई का रहने वाला है। यह मुम्बई -महाराष्ट्र से नरायणपुर आया व वहां से नौगढ़ घर गया। तदुपरान्त जिला चिकित्सालय चकिया में लाकर चिकित्सकीय परीक्षण व सैपलिंग किया गया। इनके के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 17 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार