नहीं रुक रही किलर कोरोना की रफ्तार, संख्या पहुंची 70 के पार


दो नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 75



जनसंदेश न्यूज़ 
गाजीपुर। जिले के मनिहारी क्षेत्र के पारा आगापुर और जखनियां क्षेत्र के रेवरिया दुल्लहपुर गांव में दो नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। हालांकि इसमें सात लोग स्वास्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं। लैब से शनिवार को 30 कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमें दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, शेष 28 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजो की संख्या 68 हो गयी है।
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रवासियों के जिले में लौटने के बाद अब यह ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसारने लगा है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी दस्तक हो गई है। सदर, जमानियां, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनियां व सैदपुर तहसील क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मरीज आने लगे है। ये लोग प्रवासी मजदूर है। जिले में अब तक 75 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इनमें से सात मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है।  इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग गांवों में संक्रमित मिलने से प्रशासन की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। पुलिस बल को प्रत्येक गांव में तैनात करना पड़ रहा है। 
इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अपने पूरे संसाधन झोंकने शुरू कर दिए है। ताकि कोरोना के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लेने की संख्या को बढ़ा कर संक्रमितों का पता लगाने में जुटा है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के सिलसिला ट्रेनों व बसों से शुरू किया गया है। जिले में भी लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को लौटे है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होना शुरू हो गया है। शहर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण दृष्टि जमाए हुए है। कई स्थानों से जोखिम क्षेत्रों से हटाया गया है। ऐसे में लोगों की आवाजाही भी बढ़ी है। पुलिस और प्रशासन अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं बढ़ाने में लगे है ताकि इसके बढ़ते संक्रमण को किसी प्रकार से रोका जा सके।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो