नगर निगम में शामिल गांवों में खूब खर्च हो रहा धन, मानक से इतर नये कार्यों पर भी मनमाने तरीके से खर्च हो रही धनराशि


जिन गांवों में हो रहा कार्य, उसकी कमान एक ही ग्राम विकास अधिकारी के हाथ

जनसंदेश न्यूज़
चिरईगांव। लॉकडाउन में जहां सारे काम बंद चल रहे थे। वहीं चिरईगांव विकास खण्ड के नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले गांवों में धन खर्च करने का सिलसिला बेरोकटोक जारी रहा। नगर निगम में शामिल ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के लिए शासन ने बीते 17 अप्रैल को दिशा-निर्देश जारी किया। लेकिन उसके पहले ही डीपीआरओ ने कई गांवो में धन खर्च कर दिया। यहीं नहीं नये कार्यों पर भी जमकर धनराशि खर्च की गयी है।
इसकी हकीकत प्रिया साफ्ट पेमेंट बाउचर रिपोर्ट में झलकती है। खालिसपुर ग्राम पंचायत नगर निगम सीमा में प्रस्तावित है। यहां पर 19 अप्रैल 2020 को प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट खरीद पर 2,49,723 रुपये खर्च किये गये हैं। ग्राम प्रधान के जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक का मानदेय 31500 का भुगतान 12 व 25 अप्रैल में हुआ दर्शाया गया है। कामोवेश यहीं स्थिति हैण्डपम्प मरम्मत भुगतान की भी है। दीनापुर ग्राम पंचायत भी नगर निगम सीमा में शामिल है। यहां पर भी जल संरक्षण पर 1,40,000 रुपये, डस्टबिन स्थापना पर 97500 रुपये सहित अप्रैल माह में चतुर्थ राज्य वित्त 3,59,000 रुपये खर्च हुए हैं।
वहीं, लेढ़ूपुर में डस्टबिन खरीद पर 1,30,000 रुपये, ठेला गाड़ी पर 30000 रुपये खर्च हुआ। चार हैण्डपम्प रिवोर किया गया है। लेकिन चारों की धनराशि अलग-अलग है। उल्लेखनीय है कि इन तीनो गांवों में वहीं ग्राम विकास अधिकारी तैनात है, जिनको निलम्बित करने की संस्तुति सीडीओ ने बीते दो मार्च 2020 को समीक्षा बैठक में ही कर दी थी। यहीं नहीं नगर निगम सीमा से बाहर गांव में तैनात यही कर्मचारी सुल्तानपुर में प्रकाश व्यवस्था पर 1,01,739 रुपये और पंचराव में भी प्रकाश व्यवस्था मद में 54900 रुपये खर्च किया है। इनके द्वारा कुल पांच गांवों में अप्रैल में ही 14 लाख रुपये से अधिक धनराशि चतुर्थ वित्त से खर्च की गयी है। इस कर्मचारी की तैनाती को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। लेकिन सीडीओ और जिला विकास अधिकारी की संस्तुति के उपरांत भी अभी तक ठोस कार्यवाही क्यों नहीं हुयी? जो चर्चा का विषय बना हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो