नाला निर्माण में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां, घटिया किस्म के ईट का प्रयोग



जनसंदेश न्यूज़
मुबारकपुर/आज़मगढ़। नगर पालिका द्वारा अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर यूनिवर्सिटी पर बनवाये जा रहे नाले के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं मुख्य मार्गों के किनारे हो रहे मानक विहीन इस कार्य के प्रति अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। मानक विहीन हो रहे कार्यों से नाले के स्थायित्व को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं। मौजूदा समय में सठियांव मुबारकपुर मार्ग पर सड़क की पूर्वी पटरी के किनारे जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य हो रहा है। नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे इस निर्माण कार्य में निचले तल में पीले ईटें का चूरा डाला जा रहा है। इसके अलावा जिस ईट का वेड लगाया जा रहा है वह भी बेहद घटिया किस्म का है।



नाले के निर्माण में घटिया किस्म के पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है। पीले ईट से यह नाला निर्माण कराया जा रहा है। सफेद बालू से बनवाए गए मसाले में भी सीमेंट की काफी कम मात्रा है। जिसे देखकर नगर वासी काफी चिन्तित है।
इस ईट को देखने से ही उसकी गुणवत्ता का पता चल जाता है। इसके बावजूद सड़क के किनारे खुलेआम काम सम्पन्न हो रहा है। ऐसा तब है जब नवनिर्मित नाले के बगल में ही रोडवेज डिपो, अल जमीअतुल अशरफिया यूनिवर्सिटी भी स्थित हैं। जिनमें दिन भर अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है, इसके बावजूद इस घटिया निर्माण पर नगर पालिका के साथ-साथ जिला प्रशासन भी आंख बन्द किये है। सुजाता, हुसैन, मुमताज, दीनदयाल, जहीर, सुरेश गुप्ता, आसिफ, ईश्वर चन्द्र, नाजीर, जफर, अशोक, भोला सहित कस्बे के आने जाने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से हो रहे निर्माण की जांच की मांग किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार