मुस्लिम भाइयों के बीच ईदी लेकर पहुंचे ग्राम्या और एशियन ब्रिज इंडिया के करूणा दूत


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एशियन ब्रिज इंडिया व ग्राम्या संस्थान संयुक्त रूप से शनिवार को सेवापुरी ब्लाक के दो मुस्लिम बस्तियों में उपहार स्वरूप ईदी लेकर पहुंचे। संस्था के करूणा दूतों ने करधना ग्राम पंचायत के भटपुरवा में 51 व पक्की बाजार के 75 निर्धन मुस्लिम परिवारों को आगामी पर्व ईद को देखते हुए सेवई, बेसन, घी, चीनी, साबुन एवं मास्क इत्यादि वितरित किया। इस दौरान संस्था ने सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा साथ ही सभी मुस्लिम भाईयों को ईदी भेंट की। 
इस दौरान ग्राम्या संस्थान के सुरेन्द्र एवं समाजसेवी देवकांत ने लोगों को ईद पर मुबारक देने के साथ शारीरिक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया और इस ईद पर रब से कोरोना को मात देने के दुआ मांगने की प्रार्थना की। भटपुरवां निवासी सुल्तान, अब्दुल ने एशियन ब्रिज इंडिया की टीम का शुक्रिया करते हुए बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बहुत से परिवारों के आर्थिक हालात बहुत ही तंग हो गए हैं, जिससे रोजमर्रा की जरूरतें ही जुटा पाना भी मुश्किल है, ऐसे में ईद को धूमधाम से मना पाना बहुत से परिवारों के सामने एक संकट ही लग रहा था। वहीं भटपुरवा के ही रोशन बेगम एवं जहाँआरा ने संस्था को शुक्रिया बोला। 
इस दौरान घरेलू हिंसा के मुद्दे पर जब टीम के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से चर्चा की। जहां यह तथ्य सामने आया है कि ग्रामीण इलाकों में जब से लॉकडाउन में  बंद हुई शराब की दुकानें अचानक से खोली गई। उसके बाद से गांव में घरेलू हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है। 
संस्था के सदस्यों ने विगत दो महीने से चलाए जा रहे राहत कार्य को निरन्तर जारी रखने हेतु संसाधनों में मदद करने वाले प्रो. संजय विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष समाजकार्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, मो. मूसा आज़मी निदेशक एशियन ब्रिज इंडिया तथा ब्राउन ब्रेड बैकरी के संस्थापक माइकल को धन्यवाद दिया। विगत दो महीने से चल रहे राहत कार्य में एशियन ब्रिज इंडिया के साथ-साथ ग्राम्या संस्थान, ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, नवज्योति स्वाबलंबन का भी अभूतपूर्व योगदान दे रहे है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो