मुंबई से शादी में शामिल होने आये पत्रकार का पूरा परिवार निकला कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप 


पत्रकार की चार दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

जनसंदेश न्यूज़
शंकरगढ़/प्रयागराज। मुंबई से शादी में शामिल होने आया पत्रकार का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजीटिव निकल गया है। पत्रकार के कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट बीते 24 मई को आई थी, जबकि पत्रकार की पत्नी, पिता और पुत्र की रिपोर्ट 28 मई को आई। इस मामले में गनीमत की बात यह रही कि पत्रकार ने मुंबई से आने के बाद खुद को और पूरे परिवार को अलग रखा था, जिससे संक्रमण के प्रसार की संभावना ना के बराबर जताई जा रही है।
बताते चलें कि आनंद मिश्रा करीब सप्ताह भर पहले एक शादी में शामिल होने बारा के सरसेड़ी गांव आए थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। यहां आने के बाद उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उन्होंने अपनी जांच करवाई जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गये। चूंकि यह लगातार अपने परिवार के साथ में थे इसलिए प्रशासन ने पत्रकार के परिवार को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रयागराज भेज दिया था। जांच के लिए सभी का सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट 28 मई को आई। 
इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की पत्नी पुष्पा मिश्रा 45 वर्ष, पिता विजय शंकर 72 वर्ष, और बेटा दिव्यांश मिश्रा 18 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मुंबई से आए एक अन्य युवक में भी संक्रमण होने की संभावना जताई जा रही है।बता दें कि इसका भी नमूना पत्रकार के परिवार के साथ लिया गया था। फिलहाल पत्रकार के पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। 
बारा के सरसेड़ी गांव के मजरा चंदैयाबारी गांव को पहले ही 21 दिन के लिए एहतियातन सील कर दिया गया है और वहां आने-जाने वालों का पूर्णतया प्रवेश बंद है। यह जानकारी देते हुए तहसीलदार बारा डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि बारा के सरसेड़ी गांव पर पैनी नजर रखी जा रही है। कम्युनिटी इस्प्रेड यानि संक्रमण ना होने पाए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो