मुंबई से पूरे परिवार के साथ चंदौली के इस गांव में अपने ससुराल पहुंचा युवक, मचा हड़कंप, पूरे परिवार की हुई जांच


स्वास्थ्य टीम ने जांच के बाद सभी को किया होम क्वांरटाइन 




जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव में मुंबई से बच्चों सहित दंपत्ति के पहुंचने की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची टीम ने जांच पड़ताल कर सभी को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
धानापुर निवासी रामजीत गौतम पिछले कई वर्षों से मुंबई में काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद कंपनी बंद हो जाने के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे। इसको देखते हुए 5 मई को मुंबई से 25 मजदूरों के साथ सवार होकर अपनी पत्नी रीता, पुत्र शिवम, पुत्री शिवानी के साथ रविवार को गोधना बाईपास पहुंच गए। गोधना से ई-रिक्शा द्वारा अपने ससुराल जीवनपुर गांव पहुंच गया। 
गांव में पहुंचते ही इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई हड़कंप मच गया। तत्काल ग्राम प्रधान संकठा प्रसाद ने इसकी जानकारी पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। लगभग दो घंटे बाद पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों का स्कैनिंग कर 14 दिन के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो