मुंबई से लौटी किशोरी निकली कोरोना पॉजीटिव, एरिया सील के साथ कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू


जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिले में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। जिले में 15 साल की किशोरी कोरोना पॉजीटिव मिली है। इससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही किशोरी को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजने की कवायद शुरू की गई है। वहीं उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर कर उन्हें क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है।
मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव निवासी किशोरी 10 मई को मुंबई के अंधेरी से लौटी थी। इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लड़की को होम क्वारंटीन किया था। साथ ही 13 मई को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो