मुंबई से लौट रहे कोरोना संदिग्ध की मौत से हड़कंप, भाई गया था लेने आते समय एबुलेंस में हुई मौत
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। सुरियावां क्षेत्र के कड़ोर गांव निवासी मुम्बई से लौटे जयराम यादव उम्र 43 वर्ष की रविवार की रात अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही मौत हो गयी। कोरोना का लक्षण देखकर लोग घबराए हुए थे। जयराम मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था। परिजनों के मुताबिक जयराम रविवार की शाम मुंबई से ट्रक द्वारा वापस आया था। ट्रक से उतरने के बाद जंघई से पैदल घर आ रहा था। पैदल आने की जानकारी मिलने पर जयराम का भाई धीरेंद्र यादव साइकिल लेकर दुर्गागंज पहुंच कर जयराम को अपने साथ घर वापस ले आ रहा था।
सुरियावां क्षेत्र के छतरीपुर गांव में पहुँचते ही जयराम साइकिल पर बैठे बैठे बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में जयराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सीएचसी में हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रविवार की देर शाम एम्बुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही जयराम की मौत हो गयी। मुंबई से लौटे व्यक्ति की संदिग्ध मौत से स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया। जयराम का शव पूरी रात तेरह घण्टे तक महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। सुबह चिकित्सकों ने शव की सैम्पलिंग ली। इसके बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को भेजा गया।