मुम्बई से अपने घर वापस लौट रहे अधेड़ की क्वांरटाइन सेन्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा हड़कंप


गुरुवार को मुम्बई से विशेष श्रमिक ट्रेन से लौट रहा था घर!


सूचना मिलते ही आलाधिकारियों सहित मौके पर पहुंची पुलिस 

जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए एवं नगर पालिका परिषद द्वारा सन्चालित क्वारण्टाइन सेन्टर में गुरुवार को शाम क्वांरटीन किए गए एक अधेड़ व्यक्ति की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। क्वांरटीन सेन्टर में व्यक्ति के मौत की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। 
बताते है कि जनपद के जफराबाद थानान्तर्गत ग्राम नाथूपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 पूर्णमासी उम्र लगभग 35 वर्ष रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहता था। लॉकडाउन के दौरान वह वही फंस गया। मुम्बई से विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा वह बुद्धवार को मुम्बई से घर के लिए चला और गुरुवार को अपरान्ह प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतर कर रोडवेज बस से घर के लिए चला।
जिला प्रशासन द्वारा जनपद की सीमा पर मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारण्टाइन सेन्टर में सभी प्रवासी लोगों को चिकित्सीय जांच के लिए रोका गया। भीड़ अधिक होने से देर रात तक भी जांच पूरी नही हो पाने के कारण सभी को वही रोक दिया गया। जहां शुक्रवार को सुबह प्रदीप को तेज बुखार और खांसी के चलते हालत बिगड़ गयी। जानकारी होते ही क्वारण्टाइन सेन्टर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकत्साधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 आरबी सिंह सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच कर आवश्यक जाँच पड़ताल किया।
सूचना मिलते ही बिना देर किए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव,  क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला, नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, अवर अभियन्ता शिवानन्द वास्को, खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरबी सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर अधीनस्थ कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और मृतक के शव को चिकित्सा विभाग की उचित जांच पड़ताल के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो